स्वरा भास्कर की फिल्म ‘अनारकली ऑफ आरा’ रिलीज के साथ ही चारों तरफ धूम मचा रही है। फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।
फिल्म रंगीन नाच दिखाने वाली कलाकार की बेरंग जिन्दगी की कहानी है। फिल्म एक औरत की मर्जी की बता करता है। एक सीन में अनारकली कहती है, ‘मैं खुद को कोई सती सावित्री नहीं कह रही। बंद कमरे की बात अलग है, लेकिन इसका मतलब ये तो नहीं कि भरी महफील में हमें नंगा कर दिया जाए।’
यह एक म्यूजिकल फिल्म है। फिल्म के गाने ना सिर्फ अपका मनोरंजन करेंगे, बल्कि उसके व्यंग आपके सामने कई सवाल खड़े करने का काम करेंगे। फिल्म के डायलॉग्स भी जबरदस्त है, जो आपको फिल्म देखने पर मजबूर कर सकते हैं।
फिल्म में स्वरा के साथ ही पंकज त्रिपाठी और संजय मिश्रा का अभिनय भी कमाल का है। फिल्म में हरिमन तिवारी की भूमिका में दिखे इश्तियाक खान का अभिनय भी काबिले तारीफ है। उनका तकियाकलाम भी आपको फिल्म के बीच-बीच में हंसाने का काम करेगा। ‘मेरे लिए नहीं तो देश के लिए ही कर लीजिए।’
तो अगर आपने अभी तक यह फिल्म नहीं देखी है तो आपके लिए हम लाए हैं, फिल्म के कुछ दमदार डायलॉग्स जो फिल्म देखने के लिए कर देंगे आपको मजबूर…