बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने शादी के 18 साल बाद पिछले साल तलाक लेने का फैसला लिया। दोनों के तलाक की खबरों ने सबको चौंका दिया था, लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है, उसे सुनकर तो आप और चौंकने वाले हैं। दरअसल, हाल ही में एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू के दौरान अरबाज ने कहा कि वो रोमानियन गर्ल को डेट कर रहे हैं।
अरबाज ने कहा है, ‘हां, एलेक्जेंड्रा मेरी दोस्त है। मैं उससे गोवा में मिला था। उसका अपना रेस्टोरेंट है और हां, मैं उसे डेट कर रहा हूं।’
अरे ये क्या! मलाइका के बालों को क्या हो गया, देखें तस्वीरें
अरबाज से जब पूछा गया कि क्या वो दोबारा शादी करेंगे, तो उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है, अभी उसमें थोड़ा टाइम है।
मैं उस समय से गुजर चुका हूं, जब मैं 26 साल का था। उस दौरान मेरी मुलाकात मलाइका से हुई। ममुझे उस समय शादी करने की जरूरत महसूस हुई, तो 4 सालों की डेटिंग के बाद मैंने 30 साल की उम्र में शादी कर ली। मुझे नहीं पता था कि उस समय क्या मुझमें कमिटमेंट करने की क्षमता थी। फिलहाल इस समय अगर मेरी जिंदगी में कोई आता है तो मैं उसे देखूंगा। किसी कमिटमेंट या वादा किए बिना जो हो सकता है, वैसा चलने दूंगा।’
राजीव से कैसे बनें अक्षय, 30 साल बाद खिलाड़ी कुमार ने किया खुलासा