रांची: छठी सिविल सेवा पीटी रिजल्ट के विरोध में अभ्यर्थियों ने सोमवार को सुबह 11 बजे आरक्षण अधिकार मोर्चा के बैनर तले जेपीएससी आॅफिस का घेराव किया। इससे जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने अभ्यर्थियों को समझाने की काफी कोशिश की। पर जब वे नहीं माने, तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। आंसू गैस के गोले दागे। इसके अलावा दर्जनों अभ्यर्थियों को हिरासत में भी पुलिस ने लिया है। इधर, लाठीचार्ज में कई छात्र जख्मी हो गये। एक छात्र गंभीर बताया जा रहा है। उसे रिम्स में भर्ती कराया गया है। एक पुलिसकर्मी भी इस दौरान जख्मी हो गया। पुलिस ने जब लाठीचार्ज किया तो कुछ छात्रों ने पुलिस वैन और वाटर कैनन टैंकर को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने छात्रों पर आंसू गैस के गोले भी छोड़े। इसके बाद भीड़ मौके से हट गयी। नेतृत्व कर रहे पूर्व विधायक बंधु तिर्की को भी हिरासत में लिया गया। इसके बाद सड़क जाम खत्म हुआ। घेराव की वजह से ट्रैफिक जाम हो गया। इस वजह से रूट जेल चौक से तथा रेडियम चौक से डायवर्ट किया गया था।
बंधु तिर्की समेत 500 पर प्राथमिकी
कोतवाली थानेदार श्यामानंद मंडल ने बताया कि मजिस्ट्रेट संजीव कुमार के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। कोतवाली थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी में पूर्व मंत्री बंधु तिर्की और मनोज समेत 500 युवकों को अरोपी बनाया गया है। पुलिस घटना स्थल पर बनाये गये वीडियो फुटेज से आरोपियों की पहचान कर छापामारी करेगी। फिलहाल कई लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एक युवक नानक रंजन को गंभीर चोट आयी है। उसके पांव में चोट लगी है। इस करण उसे रिम्स में भर्ती करवाया गया है।
क्यों बरपा हंगामा
जेपीएससी कार्यालय का घेराव के दौरान छात्रों ने आरोप लगाया कि पीटी परीक्षा के रिजल्ट में एसटी, एससी, ओबीसी को प्रदत्त आरक्षण से छेड़छाड़ की गयी है। साथ ही कट आॅफ मार्क्स जारी करने, शिक्षक नियुक्ति में सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन की बाध्यता तत्काल समाप्त करने की मांग की है।