नई दिल्ली
एयर इंडिया के स्टाफ से मारपीट करने वाले शिवसेना के सांसद रवींद्र गायकवाड़ के दिल्ली-पुणे फ्लाइट के टिकट को इंडिगो एयरलाइंस ने भी कैंसल कर दिया है। गायकवाड़ के एजेंट ने शुक्रवार शाम यह टिकट बुक करवाया था। गायकवाड़ आज ही फ्लाइट से पुणे जाने के लिए अड़े हुए हैं, जिसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षा सख्त कर दी गई है।
शिवसेना सांसद ने दिल्ली पुलिस को भी धमकी दी है कि अगर पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर भी लेती है, तो उद्धव ठाकरे उन्हें बचा लेंगे। इससे पहले, मारपीट करने बाद एयर इंडिया ने भी गायकवाड़ का शुक्रवार शाम 4 बजे का टिकट कैंसल कर दिया था।
सूत्रों के मुताबिक, ‘एयर इंडिया के स्टाफ के साथ मारपीट करने वाले गायकवाड़ को लेकर सभी भारतीय एयरलाइंस ने फ्लाइट्स को अलर्ट पर रखा है। इसके चलते जब एजेंट ने शाम 5.30 बजे की दिल्ली-पुणे फ्लाइट के लिए इंडिगो में रवींद्र गायकवाड़ के नाम से बुकिंग कराई, तो एयरलाइन के पास अलर्ट मेसेज गया। इसके बाद एयरलाइन ने उस ट्रैवल एजेंट से संपर्क किया, जिसने यह टिकट बुक कराया था और उसने यह कंफर्म किया कि यह शिवसेना सांसद का ही टिकट है।’