नई दिल्ली
केंद्र सरकार इस ऐकडेमिक इयर में विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों (केवी) में 10,000 खाली पदों पर भर्ती करेगी। यह जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने दी।राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान जावडेकर ने कहा, ‘देश भर में केंद्रीय विद्यालयों में 10,000 पद खाली हैं। हम इन खाली पदों को इस ऐकडेमिक इयर में भरने जा रहे हैं।’ उन्होंने कहा, केवी में शिक्षकों को 6,206 खाली पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और पिछले साल दिसंबर में इसके लिए लिखित परीक्षाओं का आयोजन किया गया। भर्ती प्रक्रिया को पूरा होने के बाद शिक्षकों को केंद्रीय विद्यालयों में तैनात किया जाएगा।