पाकुड़: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कुंजबोना मैदान, धर्मपुर, हिरणपुर और गांडुपहाड़ी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए झामुमो पर जमकर निशाना साधा। कुंजबोना में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि झामुमो के नेता वोट खरीदने रात के अंधेरे में गांव में घुसते हैं। ये लोग दिन में गांवों में नहीं घुस पाते तो रात में घरों में जाकर भोले-भाले ग्रामीणों को बरगलाते हैं और उनके वोट को खरीदने की कोशिश करते हैं। झामुमो को विकास विरोधी और तीन-तिकड़म की पार्टी करार देते हुए कहा कि इनकी शिकायत चुनाव आयोग से की जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि झामुमो इस चुनाव को प्रभावित करने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रहा है। हेमंत सोरेन खुद मुख्यमंत्री रहते राज्य और लिट्टीपाड़ा की जनजातियों के लिए कुछ नहीं कर सके, लेकिन जब भाजपा की सरकार लिट्टीपाड़ा समेत पूरे संथाल में विकास की गंगा बहाना चाह रही है, तो झामुमो इसका विरोध कर रहा है और लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रहा है।
अशांति फैलाना चाहता है झामुमो
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि काला झंडा दिखाकर झामुमो अशांति फैलाना चहता है। असल में भाजपा को मिल रहे अपार जनसमर्थन को देखकर झामुमो हताश हो चुका है। इसलिए चुनाव को प्रभावित करने के लिए उल्टी-सीधी हरकतें कर रहा है, लेकिन भाजपा इससे डरने वाली नहीं है। सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए सरकार की कई उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि लिट्टीपाड़ा में पेयजल संकट दूर करने के लिए सरकार ने 217 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। 982 पहाड़िया युवकों को पहाड़िया बटालियन में भर्ती कर रोजगार दिया गया। सीएम ने कहा कि लिट्टीपाड़ा में एक कॉलेज खोला जायेगा तथा आदिवासी व पहाड़िया समुदाय के लोगों के लिए 2 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कराया जायेगा, ताकि गरीबी से जूझ रहे आदिवासी कहीं भी अच्छे अस्पताल में अपना बेहतर इलाज करा सकेंगे।
सीएम रहते हेमंत ने समाप्त नहीं की महाजनी कुप्रथा
सीएम ने कहा कि यह चुनाव विकास बनाम पिछड़ापन का है और क्षेत्र के लोगों ने 40 सालों तक एक ही परिवार के लोगों को मौका दिया है। जिन्होनें लिट्टीपाड़ा को देश का सर्वाधिक पिछड़ा प्रखंड बना दिया, जबकि विकास के लिए वे महज तीन साल का समय मांग रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाजनी व्यवस्था के खिलाफ आंदोलन करने वाले गुरुजी के पुत्र हेमंत सोरेन ने सीएम रहते हुए इस कुप्रथा को समाप्त नहीं किया था। उन्होंने साइमन मरांडी का बिना नाम लिये कहा कि कुछ नेता टिकट की लालसा में बंदर की तरह पार्टी बदलते रहते हैं।
सीएम की सभाओं में कई लोगों ने थामा भाजपा का दामन
मुख्यमंत्री की सभी सभाओं में दूसरे दलों के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा। इस मौके पर विधायक मंत्री लुइस मरांडी, रणधीर सिंह, राज पलिवार, विधायक अंनत ओझा, जेबी तुबिद, प्रतुल शाहदेव, प्रवीण प्रभाकर, कमाल खान, सोना खान, अमित कुमार, राकेश चौधरी, लक्ष्मण टुडू, रमेश हांसदा के अलावे प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू समेत अन्य लोग मौजूद थे।