नई दिल्ली: तमिलनाडु के तिरुचेंगॉडे में एक व्यक्ति ने निजी बैंक में 246 करोड़ रुपये की अघोषित रकम जमा करायी है। आयकर विभाग के अधिकारियों के मुताबिक यह व्यक्ति 46 प्रतिशत कर चुकाने के लिए भी तैयार हो गया है।

हालांकि आयकर विभाग के अधिकारियों ने इस व्यक्ति की पहचान साझा नहीं की है। आयकर विभाग ने इस बात की पुष्टि की है कि तमिलनाडु के जिले से व्यक्ति ने बैंक में 246 करोड़ रुपये जमा किए है।

उन्होंने कहा कि, ‘यह सच है, इस व्यक्ति ने उस बैंक की शाखा में 246 करोड़ रुपये जमा किए हैं। आगे की जांच के बाद, इस व्यक्ति ने प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत कर के रूप में 46 फीसदी का भुगतान करने पर सहमति जताई है।’

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में अघोषित आय पर 46% कर जुर्माने के साथ आय का खुलासा करने की अनुमति देता है।

यह योजना 31 मार्च, 2017 को समाप्त होनी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version