रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दलमा वन्यप्राणी आश्रयणी इको सेंसिटिव जोन से 13 गांवों को बाहर करने के प्रस्ताव पर मंजूरी प्रदान कर दी है। इसमें बंकुचा, बारुबेरा, बंदी, राहेरडीह, रखाडीह, मुरुगडीह, बुरुडीह, बगरी, किशुनडीह, काशीडीह, सिंगाती, बरहडीह एवं कुचीडीह गांव शामिल हैं। आश्रयणी से 5 किलोमीटर तक की दूरी के क्षेत्र को इको सेंसिटिव जोन के रूप में परिभाषित किया गया है। उपरोक्त अंकित 13 गांवों के इको सेंसिटिव जोन से बाहर अवस्थित होने के कारण मंजूरी प्रदान की गयी है।
इको सेंसिटिव जोन में होने के कारण गांववालों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। सेंसिटिव जोन में होने के कारण उनका दैनिक जीवन प्रभावित था। कई तरह की बंदिशों के कारण उनका जीवन यापन भी मुश्किल हो रहा था। इसे लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से गुहार लगायी थी कि उनके गांव वन्यप्राणी क्षेत्र से पांच किमी से ज्यादा दूरी पर हैं, इसलिए उनके गांवों को सेंसिटिव जोन से बाहर किया जाये।