चंडीगढ़ : पंजाब में मंत्री बनने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार दोपहर को पहली बार मीडिया से बात की. सिद्धू ने कहा कि उनके एजेंडे पर पंजाब का विकास है. हालांकि, साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि कॉमेडी शो, ‘द कपिल शर्मा शो’ के लिए वो काम करते रहेंगे.
रात में कार्यक्रम की शूटिंग पूरी कर लेंगे
सिद्धू ने कहा कि वे शो के लिए काम करते रहेंगे और रात में कार्यक्रम की शूटिंग पूरी कर लेंगे. सिद्धू कॉमेडी शो में बतौर जज शिरकत करते हैं. उनके अनुसार दिन में मंत्री का काम होगा और रात में कॉमेडी शो का काम होगा.