नई दिल्ली
मात्र 16 साल की उम्र में 46 मौलवियों के फतवे झेल रही असम की गायिका नाहिद आफरीन को सोशल मीडिया पर कई बड़ी हस्तियों का सपोर्ट मिल रहा है। सपोर्ट करने वाले इन लोगों में राजनीतिक पार्टियों के नेता भी शामिल हैं। नादिया के सपोर्ट में जहां बीजेपी के रवि शंकर प्रसाद ने ट्वीट किया है। वहीं, कांग्रेस के मिलिंद देवरा और सीपीआई (एमएल) की कविता कृष्णन सोशल मीडिया पर आफरीन के बचाव में उतर आईं हैं।
Previous Articleनए राष्ट्रपति को लेकर भी कई अटकलें, सुषमा का भी नाम
Next Article IS के निशाने पर ताज, अलर्ट पर एजेंसियां
Related Posts
Add A Comment