लखनऊ: भारतीय जनता के पार्टी के गोरखपुर से सांसद आदित्यनाथ योगी सीएम बनने के बाद शनिवार को पहली बार गोरखपुर के दौरे पर पहुंचे। यहां पहुंचे पर सीएम योगी का कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जोरदार स्वागत किया।
आपको बता दें कि बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ यूपी में मिले प्रचंड जीत की खुशियां मनाते हुए सीएम योगी ने यहां एमपी इंटर कॉलेज में सभा को भी संबोधित किया। इस दौरान मंच पर योगी के साथ बीजेपी नेता रामेश्वर चौरसिया भी मौजूद रहे।
सभा को संबोधित करते हुए योगी ने पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि अब हमें प्रदेश की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करना है।
सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा-
- सरकार किसी के साथ भेद-भाव नहीं करेगी, सबका विकास होगा
- यूपी सरकार सबका साथ सबका विकास के साथ ही चलेगी
- यूपी में महिलाओं को सुरिक्षत करना है- यहां सुशासन लाना है
- पीएम मोदी नेतृत्व में यूपी को बदलदेंगे, मजहब के नाम पर भेदभाव नहीं होगा
- कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए सरकार 1 लाख रुपये देगी
- यूपी में गुंडाराज पूरी तरह से खत्म होगा- आप सब सहयोग करें
- यूपी में हर नागरिक को न्याय और सुरक्षा की गारंटी
- मनचलों पर कड़ी कार्यवाई के निर्देश दिए गए हैं
- भाजपा की बड़ी जीत है, लेकिन कानून हाथ में कोई न लें