बॉलीवुड के डिस्को डांसर से जाने जाते एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की बेटी दिशानी चक्रवर्ती आज कल सुर्खियों में हैं। दिशानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी खूबसूरत और हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। दिशानी की तस्वीरों को देख साफ पता चलता है कि अगर वो बॉलीवुड में एंट्री लेती हैं तो वो कई एक्ट्रेसेस को टक्कर देने वाली हैं।
फिलहाल दिशानी न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से पढ़ाई कर रही हैं और खबरों की मानें तो दिशानी जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं।
बता दें कि मिथुन ने 1982 में एक्ट्रेस योगिता बाली से शादी की थी, जिनसे उनके चार बच्चे (बेटे) मिमोह (महाक्षय), रिमोह (उशमेय), नामाशी और बेटी दिशानी हैं।