“देश के अगले राष्ट्रपति के लिए भाजपा की सहयोगी शिवसेना आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत का नाम आगे बढ़ाया है। शिवसेना ने एनडीए और पीएम नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ बनाने के लिए भागवत को राष्ट्रपति बनाना बेहद ज़रूरी है।”
शिवसेना के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि अगर हमें भारत को एक ‘हिंदू राष्ट्र’ बनाने का सपना पूरा करना है तो मोहन भागवत को ही राष्ट्रपति बनाया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी के रूप में आज हमारे पास एक हिंदुत्ववादी प्रधानमंत्री मौजूद है। हाल ही में एक और हिंदुत्ववादी छवि वाले नेता योगी आदित्यनाथ को यूपी की जनता ने अपना मुख्यमंत्री चुना है।
जनता के नजरिये से भी देखा जाए तो हिंदू राष्ट्र का सपना पूरा करने के लिए अब भागवत को ही राष्ट्रपति बनाया जाना चाहिए।
गौरतलब है कि भाजपा की तरफ से अभी अगले राष्ट्रपति के तौर पर किसी का भी नाम चर्चाओं में नहीं आया है। जुलाई में ही प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल खत्म हो रहा है और नए राष्ट्रपति का चुनाव होना है।
लोकसभा चुनाव 2014 के बाद से ही कई मुद्दों पर बीजेपी और शिवसेना के बीच विचारों का टकराव होता रहा है। दोनों पार्टियां महाराष्ट्र में साथ मिलकर सरकार तो चला रहीं हैं, लेकिन बीते सालों में कई मुद्दों पर एक दूसरे से सार्वजनिक तौर पर असहमति दर्ज कराती रहीं हैं। हाल ही में संपन्न हुआ बीएमसी इलेक्शन भी दोनों पार्टियों ने अलग-अलग लड़ा है।