नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद पहली बार संसद पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफों के पुल बांध दिए। योगी ने कहा कि वह यूपी को मोदी के सपनों का प्रदेश बनाएंगे। योगी ने एक ओर पीएम की लोककल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया, वहीं अपनी राहुल और अखिलेश की उम्र का जिक्र कर तंज भी कसा। योगी ने मल्लिकार्जुन खड़गे पर चुटकी लेते हुए कहा कि यूपी में बहुत कुछ बंद होने जा रहा है। योगी ने कहा कि यूपी मोदी के सपनों का प्रदेश होगा, देश का उत्कृष्ट प्रदेश होगा, दंगों से मुक्त प्रदेश होगा, अराजकता से मुक्त प्रदेश होगा। बता दें कि योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से बीजेपी सांसद भी हैं और अभी उन्होंने इस सीट से इस्तीफा नहीं दिया है।
योगी आदित्यनाथ ने बजट सत्र के दौरान लोकसभा में बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार ढाई साल के भीतर ही देश में सुशासन और विकास की स्थापना में सफल हुई है। योगी ने कहा, ‘2014 में इस सरकार के सामने विपरीत परिस्थितियां थीं। पिछले 3 साल के दौरान मोदी सरकार विकास दर को 8 से 8.5 फीसदी तक लेकर आई।’ योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी का नेतृत्व आज पूरी दुनिया के लिए लिए मिसाल बना हुआ और दुनिया भर के लोकतंत्रों में चुनाव के दौरान इसकी चर्चा होती है।