मेयर ने बहुबाजार में क्षतिग्रस्त पाइप का किया निरीक्षण

रांची। मेयर आशा लकड़ा ने पेयजल और स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता  मनोज चौधरी को पाइप लाइन का लीकेज तुरंत ठीक करने को कहा है। उन्होंने कहा कि शहर के लोगों को पानी के लिए समस्या नहीं हो] इसका ध्यान रखें। लकड़ा ने यह बातें कांटाटोली स्थित बहु बाजार के समीप सप्लाई वाटर पाइप लाइन लीक होने की शिकायत मिलने पर गुरुवार को कहीं। उन्होंने कहा कि पानी नहीं मिलने की वजह से लोगों को काफी परेशानी होती है। ऐसे में इस बात का ख्याल रखें कि लोगों को पानी की समस्या नहीं हो। बताया जाता है कि बहु बाजार के पास पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने हो गया था] जिस कारण क्षेत्र में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही थी। स्थानीय लोगों ने इंजीनियरों से कई बार शिकायत की। लेकिन कार्रवाई नहीं होता देख] लोगों ने मेयर से इसकी शिकायत की थी। वहीं मेयर के निरीक्षण की सूचना मिलते ही पीएचईडी विभाग  द्वारा पाइप लाइन की मरम्मति का काम शुरू कर दिया गया। मेयर ने सप्लाई पानी पाइप लाइन का मरम्मति कर रहे मिस्त्री और इंजीनियरों से पाइप लाइन लीकेज का कारण जाना और उसे तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कांटाटोली से कोकर रोड में कई स्थानों पर पानी लीकेज होने की वजह से सप्लाई वाटर घरों में नहीं जा रहा है] उसे  दुरुस्त करें। इसके बाद मेयर ने बिरसा मुंडा बस स्टैंड का  निरीक्षण किया। इस दौरान कई खमियां पायी गयी। उन्होंने ठेला&खोमचा वालों से अवैध रूप से वसूली रोकने का अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने हिदायत दी कि अगर अवैध वसूली नहीं रूका] तो ठेकेदार पर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बस स्टैंड में साफ&सफाई दुरूस्त करने का  निर्देश दिया। मौके पर नगर निगम के इंजीनियर सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version