गोवा विधानसभा में गुरुवार को मनोहर पर्रिकर के बहुमत साबित करने के साथ ही स्थानीय कांग्रेस में कलह शुरू हो गई है। शुक्रवार को एक और कांंग्रेस विधायक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। अंग्रेजी चैनल टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक सैवियो रोड्रिग्ज ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया। रोड्रिग्ज ने इस्तीफा देते हुए कहा कि वे राहुल गांधी को कांग्रेस के नेता के तौर पर स्वीकार नहीं कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले गुरुवार को गोवा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और हाल ही में ही विधायक चुने गए विश्वजीत राणे ने विधायक पद की शपथ लेने के कुछ घंटों बाद ही इस्तीफा दे दिया। राणे ने भी इस्तीफा देते हुए कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से भी नाराजगी जताई है।
Previous Articleदूसरे दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया 400 के पार
Next Article लीकेज पाइप लाइन को तत्काल करें ठीक : आशा लकड़ा