अमेरिका के इंडियाना प्रांत में एक सिख डॉक्टर को फोन पर एक अनाम व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी है। यह घटना ऐसे समय हुई है जब अमेरिका में भारतवंशियों को घृणा अपराध का निशाना बनाए जाने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

भारतवंशी सिख समुदाय के नेताओं के अनुसार, अमनदीप सिंह इंडियाना के मोनरो अस्पताल में डॉक्टर हैं। हाल में उनके मोबाइल फोन पर एक संदेश के जरिये एक अनाम व्यक्ति ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। धमकी देने वाले ने यह भी दावा किया कि उसने उस व्यक्ति की भी हत्या की है, जिसके पास पहले यह फोन नंबर था।

इंडियाना पोलिस स्थित सिख राजनीतिक कार्रवाई समिति (एसपीएसी) ने एक बयान में बताया, संदेश में संकेत दिया गया है कि अगला निशाना सिंह हैं।

ब्लूमिंगटन पुलिस ने पाया कि फोन का मालिक जीवित है और उसका नंबर किसी तीसरे व्यक्ति ने हैक कर लिया था।

सिंह ने बताया कि स्थानीय पुलिस फिलहाल इस मामले को नस्ली भेदभाव से प्रेरित मामले के तौर पर इस मामले की जांच कर रही है। भारत के एक मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई पूरी करने के बाद सिंह वर्ष 2003 से अमेरिका में कार्यरत हैं। मोनरो अस्पताल में एक प्रशासनिक पद के लिए वह तीन साल पहले इंडियाना आए थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version