हजारीबाग: अपर समाहर्ता कार्यालय के पेशकार मनोज सोनी ने शनिवार को कार्यालय जाते वक्त शायद ही यह सोचा होगा कि उसे आज गिरफ्तार कर लिया जायेगा। लेकिन जिले की एंटी करप्शन इकाई पेशकार मनोज को दबोचने की पूरी तैयारी कर चुकी थी। रामचंद्र राणा की शिकायत पर निगरानी ने जाल बिछाया और 2 हजार रुपये रिश्वत लेते पेशकार को गिरफ्तार कर लिया गया। मामला यही शांत नहीं हुआ उन्हें छुड़वाने के लिए कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा एंटी करप्शन ब्यूरो कार्यालय में जाकर जमकर हंगामा भी किया गया। फिलहाल मनोज सोनी को जेल भेज दिया गया है।
Previous Articleगले पर बनना चाहिए था वी का निशान, बन गया ओ का निशान
Next Article मुआवजा मद की राशि पांच करोड़ होगी : सीएम