बीजिंग: हांगकांग स्थित साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट की खबर के अनुसार राजधानी बीजिंग के सबसे व्यस्त पर्यटन स्थलों में से एक ‘टेंपल ऑफ हेवन’ और क्लेपटोमानिया में शौचालयों में टीशू पेपर चाहने वाले को दीवार पर लगी हाई डेफीनेशन कैमरे वाली मशीन के आगे खड़े होना पड़ता है.

उपकरण का सॉफ्टवेयर हाल में सामने आए चेहरों को याद रखता है और यदि एक ही व्यक्ति कुछ निश्चित अवधि में दिखता है तो वह स्वचालित रोलर सक्रिय करने से इनकार कर देता है. पिछले कुछ वर्षों से कई निवासी सार्वजनिक शौचालयों से पेपर रिम घर पर इस्तेमाल के लिए ले जाते थे.

रोकने के लिए शौचालयों में चेहरे की पहचान टैक्नॉलोजी का इस्तेमाल शुरू कर दिया गया है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version