मुंबई: शुरूआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 47 पैसे मजबूत होकर 65.22 के स्तर पर खुला. यह पिछले 16 महीने का उच्चतम स्तर है. मुद्रा कारोबारियों के अनुसार इसके पीछे अहम कारण विदेशी कोष का सतत प्रवाह और निर्यातकों और बैंकों द्वारा डॉलर की बिकवाली करना है. इसके अलावा घरेलू शेयर बाजारों के उच्च स्तर पर खुलने और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरें बढ़ने के बाद अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर रहने से भी रुपया को समर्थन मिला है. कल भी रुपया डॉलर के मुकाबले 16 महीने के उच्च 65.69 स्तर पर बंद हुआ था. इसी बीच बीएसई सेंसेक्स 206.40 अंक चढ़कर 29,604.51 पर खुला है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version