नई दिल्ली : प्रसव पीड़ा से जूझ रही 20 वर्षीय एक महिला ने अस्पताल ले जाते वक्त दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन में एक बच्ची को जन्म दिया. शनिवार-रविवार की दरमियान रात एक कॉल आई थी कि पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी इलाके में एक महिला प्रसव पीड़ा से जूझ रही है.

पीसीआर महिला को लेकर अरूणा आसफ अली अस्पताल जा ही रही थी

पीसीआर वैन मौके पर पहुंच गई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीसीआर महिला को लेकर अरूणा आसफ अली अस्पताल जा ही रही थी. इसी बीच महिला का दर्द बहुत ज्यादा बढ़ गया. जिसके बाद पुलिस वाहन को वजीराबाद फ्लायओवर के पास रोका गया और महिला कांस्टेबल ने प्रसव में सहायता की.

बच्ची को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत ठीक है

उसके बाद महिला और बच्ची को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत ठीक है. खाकी का यह रूप देख लोग खुशी से फूले नहीं समा रहे. इसके साथ ही परिवार के लोग दिल्ली पुलिस को बधाईयां दे रहे हैं. दिल्ली पुलिस के अधिकारी भी इससे काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version