शिया धर्मगुरू मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा कि प्रदेश में योगी सरकार के सत्तारूढ होने राज्य के सवार्गीण विकास की उम्मीदें जगी हैं। जव्वाद यहां पत्रकारों से कहा कि प्रदेश की जनता जनादेश का सम्मान करती हैं और उम्मीद हैं कि योगी सरकार उन तमाम वायदों को पूरा करेगी जो उसने चुनाव के दौरान जनता से किये थे। पिछली समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार के भ्रष्टाचार के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जनता ने सपा सरकार को सबक सिखा दिया है।

सपा सरकार के भ्रष्टाचार की होनी चाहिए जांच

सपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर था। लोगों से भेदभाव किया जा रहा था। सपा सरकार के दौरान हुये भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिये।

निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों को सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जिस तरह से सबका साथ-सबका विकास का नारा देकर आगे बढ़ रहे हैं, इससे उम्मीद जगी है कि बिना भेदभाव किये सरकार लोगों का काम करेगी।

बूचड़खानों की लाइसेंस देने चाहिए

प्रदेश में बूचड़खानों को बंद करने आदेश पर उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करें कि देश में कोई गैरकानूनी काम कोई न हो। लोगों को लाइसेंस मुहैया कराने के लिये सरकार को पहल करनी चाहिये, वरना जिस तरह से हालात प्रदेश के होते जा रहे हैं, उससे तो यह लगता है कि अब शेर को भी घास खानी पड़ सकती है।

शिया धर्मगुरु ने कहा कि जो भी अवैध बूचड़खाने हैं, उस पर कार्रवाई की जाए लेकिन बेवजह सही लोगों को परेशान न किया जाए। लोगों के रोजगार पर कोई असर न पड़े। सरकार को चाहिये कि एक कैम्प लगाकर लोगों को इसके प्रति जागरूक करें। स्वच्छता अभियान पर मौलाना ने कहा कि यह सिर्फ प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश के लिये यह अच्छा संदेश है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version