वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेगा रोड शो रैली आज खूब चर्चा में रही. इस रोड शो के इतर पीएम मोदी की एक अदा की खूब चर्चा हो रही है. रोड शो के पहले पड़ाव में पीएम का काफिला पहुंचा तो भीड़ में भाजपा के पूर्व विधायक श्यामदेव राय चौधरी भी मौजूद थे.

प्रधानमंत्री उनके पास गये और उनका हाथ पकड़कर अपने साथ मंदिर के अंदर ले गये. मोदी की इस अदा ने कई कार्यकर्ताओं का दिल जीत लिया. श्यामदेव राय को टिकट ना मिलने से कई कार्यकर्ता नाराज थे. इस रोड के पीछे भाजपा की कोशिश भी यही थी जनता से और करीब हुआ जाए. पीएम मोदी के इस कदम ने कई लोगों को आश्चर्य में डाल दिया.

भाजपा के विधायक श्यामदेव राय चौधरी टिकट ना मिलने से नाराज थे.

उनके दबदबे और इलाके में पकड़ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह सात बार यहां के विधायक रहे हैं. नाराज विधायक को मनाने के लिए पीएम ने उनका हाथ पकड़ा. पीएम का साथ श्यामदेव की नाराजगी दूर कर पाया या नहीं यह तो वक्त के साथ साफ होगा लेकिन उन्होंने इस कदम के जरिये एक संदेश देने की कोशिश की है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version