मुंबई:  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को पिछले दिनों दो फिल्मों के लिए एक साथ काम करना पड़ा। वह जहां ‘हसीना : द क्वीन ऑफ मुंबई’ की शूटिंग कर रही थीं, वहीं उन्हें ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ के लिए डबिंग तथा इसके प्रमोशन कार्यक्रमों में हिस्सा लेना पड़ा। ‘हसीना : द क्वीन ऑफ मुंबई’ में वह अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर की भूमिका में हैं, जबकि ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ में वह दिल्ली की एक लड़की के किरदार में हैं।

श्रद्धा ने बताया, “‘हसीना..’ में हसीना और ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ में रिया सोमानी का किरदार दो अलग-अलग तरह की भूमिकाएं हैं।

दोनों फिल्मों के लिए साथ काम करना निश्चित रूप से मेरे लिए चुनौतीपूर्ण रहा।”

‘हाफ गर्लफ्रेंड’ चेतन भगत के इसी नाम के उपन्यास पर बनी है। इसका निर्देशन मोहित सूरी ने किया है।

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर,श्रद्धा कपूर,’हाफ गर्लफ्रेंड’,हसीना : द क्वीन ऑफ मुंबई’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version