नई दिल्ली: यूपी और उत्तराखंड में भारी जीत से उत्साहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब 2019 की तैयारियों में जुट गए हैं। बीजेपी इन पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों को 2019 के सेमीफाइनल के तौर पर देख रही थी। क्योंकि इसमें यूपी जैसा बड़ा राज्य शामिल था।

2019 पर पीएम मोदी की नजर

पीएम मोदी ने अब मिशन 2019 की रणनीति पर काम करना शुरु कर दिया है। उन्होंने सबसे पहले यूपी के सांसदों से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने गुजरात के सांसदों से मुलाकात की। इसके बाद पीएम मोदी ने आज आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, कर्नाटक और झारंखड सहित 6 राज्यों के सांसदों से मुलाकात की।

2019 में मोबाइल से लड़ा जाएगा चुनाव

प्रधानमंत्री मोदी ने सासंदों को 2019 में जीत के लिए विजय मंत्र भी दिया। पीएम ने कहा कि 2019 में मोबाइल से चुनाव लड़ा जाएगा। मोदी ने सांसदों से कहा कि 2019 में चुनाव मोबाइल पर लड़ा जाएगा क्योंकि मोबाइल के जरिए उन तक पहुंच आसान है।

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहें सांसद

पीएम मोदी ने कहा कि युवाओं तक केंद्र सरकार के कामों को पहुंचाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सभी सांसद सोशल मीडिया पर एक्टिव रहें साथ ही अपने कामों को हाइलाइट करते रहिए।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version