लोकसभा में आखिरकार आम बजट 2017-18 को पेश कर दिया गया है। जिसके लिए सरकार को काफी दिक्कतों का सामना करना पडा। अब देखना यह होगा कि क्या वाकई यह आम बजट आम लोगों के लिए फायदेमंद है या नहीं।
यह बजट 1 अप्रैल से पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा। इस बजट से जहां कई चीजें सस्ती हुई है तो वही काफी चीजें महंगी भी हुई है। आपको बता दे कि यह अभी तय नहीं हुआ है कि यह आम आदमी की जेब पर इसका कितना असर पड़ेगा। लेकिन एक्सपर्ट का मानना है कि जीएसटी नए फाइनेंशियल ईयर के दूसरे क्वार्टर से लागू हो सकता है।
आइए आपको बता बताते हैं कि कौन सी चीजें सस्ती हुई है औंर कौंन सी महंगी ।
जीएसटी लागू हो जाने के बाद इन्हे खरीदना हो सकता है सस्ता–
- छोटी कारें, एसयूवी, बाइक
- पेंट और सीमेंट
- मूवी टिकट
- बिजली के सामान (पंखे, बल्ब, वाटर हीटर, एयर कूलर)
- रोज़मर्रा की ज़रूरत के सामान
- रेडीमेड कपड़े
जीएसटी लागू हो जाने के बाद इन्हे खरीदना हो सकता है महंगा :
- सिगरेट
- ट्रक जैसे व्यावसायिक वाहन
- मोबाइल फोन कॉल
- कपड़े
- रेल, बस, हवाई टिकट