बरही: हजारीबाग जिला के बरही में 14 वें वित्त अंतर्गत अधिकांश पंचायतों में पानी टैंकरों की खरीदारी में कमीशनखोरी हुई है। इसमें प्रखंड के अधिकारी, पंचायत सेवक और पंचायत के मुखिया की मिलीभगत सामने आ रही है। इस पानी टैंकर का वास्तविक मूल्य लगभग 76 हजार रुपये है, किंतु सभी की मिली भगत से इसका क्रय एक लाख 57 हजार 330 रुपये दिखाया गया है। इस बाबत आरटीआइ एक्टिविस्ट सिकंदर नवाज खान ने झारखंड सरकार पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा, सरकार के अवर सचिव उदय शंकर और मुख्यमंत्री झारखंड को आवेदन देकर मामले से अवगत कराया है।
अवर सचिव ने हजारीबाग उपायुक्त को जांच करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। आरटीआइ एक्टिविस्ट सिकंदर नवाज खान ने बताया कि बरही प्रखंड की ग्यारह पंचायतों में कुल 12 लाख 22 हजार 740 रुपये का गबन किया गया है। इसमें करियातपुर पंचायत में एक लाख 63 हजार 32 रुपये, बरही पूर्वी पंचायत में 81 हजार पांच सौ 16 रुपये, कोनरा पंचायत में 81 हजार पांच सौ 16 रुपये, डपोक पंचायत में एक लाख 63 हजार 32 रुपये, रसोइयाधमना पंचायत में 81 हजार पांच सौ 216 रुपये, गौरियाकरमा पंचायत में 81 हजार पांच सौ 16 रुपये, रानीचुंवा पंचायत में एक लाख 63 हजार 32 रुपये, मलको पंचायत में एक लाख 63 हजार 32 रुपये, विजैया पंचायत में 81 हजार पांच सौ 16 रुपये, बरसोत पंचायत में 81 हजार पांच सौ 16 रुपये और भंडारों पंचायत में 81 हजार पांच सौ 16 रुपये का गबन मुखिया, पंचायत सेवक द्वारा किया गया है। सिकंदर नवाज खान ने आवेदन में कहा है कि संबंधित सभी मुखिया, संबंधित सभी पंचायत सेवक व संबंधित आपूर्तिकर्ता के विरुद्ध विधिसम्मत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए सभी दोषियों से कुल 12 लाख 22 हजार की वसूली करवायें।