इंटरनेशनल डेस्क. ब्राजील के प्रेसिडेंट माइकल टेमर और उनकी वाइफ लेडी मर्सेला टेमर एक बार फिर से चर्चा में हैं। इस कपल के चर्चा में होने की एक अजीब वजह यह है कि इन्होंने अपना आलीशान पैलेस छोड़ दिया है। इसके पीछे की वजह बताई गई है कि महल में पिछले कुछ समय से कोई भूत आ गया है, जो परिवार को परेशान कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, माइकल वाइफ मर्सेला और 7 साल के बेटे के साथ वाइस प्रेसिडेंट के घर में रहने चले गए हैं
।उम्र में 42 साल छोटी हैं माइकल की वाइफ…
– मर्सेला साउ पाउलो के एक छोटे से टाउन पॉलिनिया की एक मिडल क्लास फैमिली से हैं।
– ये रिसेप्शनिस्ट रह चुकी हैं और अपने टाउन में हुए ब्यूटी कॉन्टेस्ट में सेकंड रनर अप चुनी गई थीं।
– 19 की उम्र में इनकी मुलाकात माइकल टेमर से हुई और एक साल बाद ही दोनों ने शादी कर ली थी।
– बता दें कि डिल्मा रोसेफ के सस्पेंड होने के बाद पिछले साल 75 साल के माइकल टेमर अंतरिम प्रेसिडेंट चुने गए थे।
– ये रिसेप्शनिस्ट रह चुकी हैं और अपने टाउन में हुए ब्यूटी कॉन्टेस्ट में सेकंड रनर अप चुनी गई थीं।
– 19 की उम्र में इनकी मुलाकात माइकल टेमर से हुई और एक साल बाद ही दोनों ने शादी कर ली थी।
– बता दें कि डिल्मा रोसेफ के सस्पेंड होने के बाद पिछले साल 75 साल के माइकल टेमर अंतरिम प्रेसिडेंट चुने गए थे।
मर्सेला कब आईं चर्चा में?
– 2011 में जब माइकल को वाइस प्रेसिडेंट चुना गया था, तब मर्सेला चर्चा में आई थीं।
– सरकारी घर में जाने से पहले उन्होंने करोड़ों रुपए के सामान की डिमांड की थी। ताकि उनके बेटे को वहां घर जैसी फीलिंग आ सके।
– उन्होंने जबुरू पैलेस के स्विमिंग पूल को भी बेहतर बनाने की मांग की थी, जिसके लिए जनता के पैसे खर्च किए गए।
– मरम्मत के चलते एक साल तक मर्सेला साओ पाउलो में अपने पति के मकान में रहीं, जिसकी कीमत 19 करोड़ रुपए है।
– मर्सेला ने अपनी मां और बहन को साथ रखने की डिमांड की, तो माइकल ने ब्राजीलिया में पहले पांच बेडरूम वाला एक 14 करोड़ का मेंशन खरीदा। फिर एक घर भी किराए पर लिया।
– फैमिली की सेफ्टी के लिए फुल टाइम आर्मी स्टाफ लगाकर रखा गया है।
– उनके लिए बॉडीगार्डके साथ 52 स्टाफ मेंबर भी तैनात किए गए, जिसका खर्च पब्लिक मनी पर आया।
– 2011 में जब माइकल को वाइस प्रेसिडेंट चुना गया था, तब मर्सेला चर्चा में आई थीं।
– सरकारी घर में जाने से पहले उन्होंने करोड़ों रुपए के सामान की डिमांड की थी। ताकि उनके बेटे को वहां घर जैसी फीलिंग आ सके।
– उन्होंने जबुरू पैलेस के स्विमिंग पूल को भी बेहतर बनाने की मांग की थी, जिसके लिए जनता के पैसे खर्च किए गए।
– मरम्मत के चलते एक साल तक मर्सेला साओ पाउलो में अपने पति के मकान में रहीं, जिसकी कीमत 19 करोड़ रुपए है।
– मर्सेला ने अपनी मां और बहन को साथ रखने की डिमांड की, तो माइकल ने ब्राजीलिया में पहले पांच बेडरूम वाला एक 14 करोड़ का मेंशन खरीदा। फिर एक घर भी किराए पर लिया।
– फैमिली की सेफ्टी के लिए फुल टाइम आर्मी स्टाफ लगाकर रखा गया है।
– उनके लिए बॉडीगार्डके साथ 52 स्टाफ मेंबर भी तैनात किए गए, जिसका खर्च पब्लिक मनी पर आया।
खर्चीली लाइफ को लेकर रहती हैं निशाने पर
– उम्र में 42 साल छोटी मर्सेला न्यूयॉर्क और मियामी जैसे शहरों से शॉपिंग करती हैं।
– उनके साथ एक नैनी, एक कुक और दो मेड्स 24 घंटे मौजूद रहती हैं।
– ब्यूटी ट्रीटमेंट, फिटनेस और शॉपिंग के लिए रोज उनका पूरा दिन बुक रहता है।
– इस शेड्यूल के दौरान पूरे वक्त पांच सिक्युरिटी गार्ड उनके साथ मौजूद रहते हैं।
– उनके इन सारे खर्चों के लिए सरकारी खजाने से पैसा इस्तेमाल हो रहा है।
– उनकी वाइफ की खर्चीली लाइफ को लेकर भी ब्राजील के लोगों में नाराजगी है।
– उम्र में 42 साल छोटी मर्सेला न्यूयॉर्क और मियामी जैसे शहरों से शॉपिंग करती हैं।
– उनके साथ एक नैनी, एक कुक और दो मेड्स 24 घंटे मौजूद रहती हैं।
– ब्यूटी ट्रीटमेंट, फिटनेस और शॉपिंग के लिए रोज उनका पूरा दिन बुक रहता है।
– इस शेड्यूल के दौरान पूरे वक्त पांच सिक्युरिटी गार्ड उनके साथ मौजूद रहते हैं।
– उनके इन सारे खर्चों के लिए सरकारी खजाने से पैसा इस्तेमाल हो रहा है।
– उनकी वाइफ की खर्चीली लाइफ को लेकर भी ब्राजील के लोगों में नाराजगी है।
मंदी से गुजर रहा है ब्राजील
– लैटिन अमेरिकी देश खराब आर्थिक हालात से जूझ रहा है।
– मंदी के इस दौर में लाखों लोग नौकरी गंवा चुके हैं और बहुत से लोगों के बिजनेस बंद हो गए हैं।
– ब्राजीलियों का कहना है कि फर्स्ट लेडी को देश के आर्थिक संकट से कोई लेना-देना नहीं है।
– एक नागरिक ने कहा कि मिलान और पेरिस में मर्सेला के शॉपिंग के बिल हम भर रहे हैं।
– एक अन्य नागरिक ने कहा, ”उनके खर्च के आगे अब देश का कर्ज कम होने के कोई आसार ही नहीं दिख रहे।”
– लैटिन अमेरिकी देश खराब आर्थिक हालात से जूझ रहा है।
– मंदी के इस दौर में लाखों लोग नौकरी गंवा चुके हैं और बहुत से लोगों के बिजनेस बंद हो गए हैं।
– ब्राजीलियों का कहना है कि फर्स्ट लेडी को देश के आर्थिक संकट से कोई लेना-देना नहीं है।
– एक नागरिक ने कहा कि मिलान और पेरिस में मर्सेला के शॉपिंग के बिल हम भर रहे हैं।
– एक अन्य नागरिक ने कहा, ”उनके खर्च के आगे अब देश का कर्ज कम होने के कोई आसार ही नहीं दिख रहे।”