रांची.भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया। आखिरी दिन शॉन मार्श और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने मिलकर 124 रन की पार्टनशिप करते हुए ऑस्ट्रेलिया की हार को टाल दिया। मैच खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी इनिंग में 6 विकेट खोकर 204 रन बना लिए थे। मेजबान टीम के लिए इस मैच में रवींद्र जडेजा ने 9 विकेट झटके, तो वहीं चेतेश्वर पुजारा ने डबल सेन्चुरी लगाई। इससे पहले भारत ने पहली इनिंग 603/9 रन पर डिक्लेयर की थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहली इनिंग में 451 रन बनाए थे।
– पांचवें दिन 29वां और 30वां ओवर ऑस्ट्रेलिया को बेहद भारी पड़ा। इस दौरान केवल 4 बॉल में दो बैट्समैन आउट हो गए।
– सबसे पहले मैट रेनशॉ (15) आउट हुए। 28.4 ओवर में इशांत शर्मा ने उन्हें lbw कर दिया। उन्होंने स्मिथ के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 36 रन जोड़े।
– इसके बाद अगले ही ओवर में कप्तान स्टीव स्मिथ (21) भी आउट हो गए। 29.1 ओवर में जडेजा ने उन्हें बोल्ड कर दिया। इस वक्त स्कोर 63/4 रन था।
– भारतीय टीम को पांचवें विकेट के लिए बहुत इंतजार करना पड़ा। लंच से पहले चार विकेट गिरने के बाद अगले दो सेशन तक कोई विकेट नहीं गिरा।
– पांचवां विकेट ड्रिंक्स के 4 ओवर बाद गिरा। जब 91.2 ओवर में जडेजा ने शॉन मार्श (53) को विजय के हाथों कैच करा दिया। इस वक्त स्कोर 187/5 रन था।
– अगला विकेट कुछ देर बाद ही गिर गया। जब 94.4 ओवर में अश्विन की बॉल पर मैक्सवेल (2) विजय को कैच दे बैठे।
– इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का कोई विकेट नहीं गिरा। पीटर हैंड्सकॉम्ब (72*) और मैथ्यू वेड (9) नॉट आउट रहे।
पुजारा बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’
– इस मैच में करियर की तीसरी डबल सेन्चुरी लगाने वाले चेतेश्वर पुजारा (202) मैन ऑफ द मैच बने।
– पुजारा के अलावा इस मैच में रवींद्र जडेजा ने भी भारत की ओर से शानदार परफॉर्म किया।
– जडेजा ने इस मैच में 178 रन देकर 9 विकेट झटके। रिद्धिमान साहा ने दूसरी इनिंग में शानदार सेन्चुरी (117) लगाई।
मैच का आखिरी स्कोरः
ऑस्ट्रेलिया– 451 और 204/6
भारत– 603/9 डिक्लेयर