लंदन: ब्रिटीश मॉडल ऐबी क्लेंसी का कहना है कि जवां त्वचा के लिए वह सांप का जहर इस्तेमाल करती हैं.क्लेंसी (31) ने त्वचा में कसाव और जवां लुक पाने के लिए अपने चेहरे पर सांप का स्लाइवा (लार) लगाने सहित विभिन्न सौंदर्य उत्पादों का प्रयोग किया है.क्लेंसी अपने पति पीटर क्राउच से छह वर्षीय सोफिया और 21 महीने की लिबर्टी की मां हैं.उन्होंने बताया, “मैंने सांप का जहर इस्तेमाल किया है और यह अच्छा था. पर्याप्त नींद, पानी और मॉइश्चराइजर मेरे लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद हैं.”क्लेंसी ने कहा कि स्किनस्यूटिकल्स भले ही मंहगा होता है लेकिन यह टिकाऊ होता है और बस जरा सा लगाने की जरूरत होती है.