लाहौर : पाकिस्तान के सियासी परिदृश्य के लिहाज से एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में विपक्ष के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने सोमवार को यहां कोट लखपत जेल में नवाज शरीफ से मुलाकात की। भुट्टो ने इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार से बीमार पूर्व प्रधानमंत्री को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने को कहा। भ्रष्टाचार के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद से 69 वर्षीय शरीफ दिसंबर 2018 से कोट लखपत जेल में बंद हैं। शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने सरकार द्वारा गुरुवार को शरीफ की जांच के लिये भेजे गए हृदय रोग विशेषज्ञ का हवाला देते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री की दिल की बीमारी और खराब हो गई है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल की शरीफ के साथ मुलाकात को राजनीतिक पर्यवेक्षक आने वाले दिनों में इमरान खान के खिलाफ प्रमुख विपक्षी गठबंधन बनाने की दिशा में एक कदम के तौर पर देखा जा रहा है।
बैठक के बाद जेल के बाहर बिलावल ने बताया कि वह शरीफ का हालचाल पूछने गए थे। बिलावल (30) ने कहा, ‘यहां राजनीतिक मतभेद हैं, लेकिन शरीफ की सेहत ठीक नहीं है और मैं यहां उन्हें देखने और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने आया था। शरीफ काफी बीमार दिख रहे थे।’ उन्होंने कहा, ‘मैं मांग करता हूं कि सरकार उन्हें श्रेष्ठ उपचार उपलब्ध कराए। उन्हें उनकी इच्छा के मुताबिक उपचार मिलना चाहिए। उनके साथ अन्याय नहीं होना चाहिए।’