नयी दिल्ली। राफेल सौदे से जुड़ी महत्वपूर्ण फाइलों की चोरी होने की सरकार की दलील के बाद इस मुद्दे पर कांग्रेस हमलावर हो गयी है। सुप्रीम कोर्ट में फाइल चोरी होने की बात कहे जाने के अगले दिन गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीधे प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राफेल सौदे में गड़बड़ी को लेकर प्रधानमंत्री पर कार्रवाई होनी चाहिए। उधर भाजपा ने जवाबी वार करते हुए राफेल सौदे पर राहुल गांधी को पाकिस्तान के हाथों में खेलने का आरोप लगाया। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस केवल पाकिस्तान की भाषा बोलती है।
राहुल ने की पीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल विमान सौदे से जुड़े दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी होने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और दावा किया कि यह स्पष्ट रूप से भ्रष्टाचार का मामला है और इसके लिए प्रधानमंत्री के खिलाफ जांच एवं कार्रवाई होनी चाहिए।
कांग्रेस नेता ने यह सवाल भी किया कि अगर प्रधानमंत्री मोदी पाक साफ हैं, तो जांच से क्यों भाग रहे हैं? गुुरुवार को गांधी ने संवाददाताओं से कहा, एक नयी लाइन सामने आयी है-गायब हो गया। दो करोड़ रोजगार गायब हो गया। किसानों के बीमा का पैसा गायब हो गया। 15 लाख रुपया गायब हो गया। अब राफेल की फाइलें गायब हो गयीं। उन्होंने दावा किया कि कोशिश यह कि जा रही है कि किसी भी तरह से नरेंद्र मोदी का बचाव करना है। सरकार का एक ही काम है कि चौकीदार का बचाव करना है। गांधी ने कहा, न्याय सबके लिए होना चहिए। एक तरफ आप कह रहे हैं कि कागज गायब हो गये हैं। इसका मतलब है कि ये सच्चे हैं। इन कागजों में साफ है कि प्रधानमंत्री ने समानांतर बातचीत की है। इनके ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि राफेल की आपूर्ति समय पर नहीं हुई, क्योंकि मोदी जी अनिल अंबानी को पैसा देना चाहते थे।
एक सवाल के जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, आपकी सरकार है जिस पर चाहिए कार्रवाई करिये। लेकिन प्रधानमंत्री पर कार्रवाई करिये। प्रधानमंत्री ने राफेल सौदे में देरी की, अनिल अंबानी की जेब में 30 हजार करोड़ रुपये डाले। उन्होंने कहा कि यह भ्रष्टाचार का स्पष्ट मामला है और इसमें आपराधिक जांच होनी चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि अगर प्रधानमंत्री दोषी नहीं हैं तो फिर जांच क्यों नहीं कराते ? जेपीसी की जांच से क्यों भाग गये?
राहुल को भारतीय वायुसेना पर नहीं, पाक पर विश्वास : रविशंकर
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, ‘हम राहुल गांधी के झूठ की पूरी तरह से निंदा करते हैं। उन्हें भारतीय वायुसेना पर विश्वास नहीं है, उन्हें उच्चतम न्यायालय पर विश्वास नहीं है, उन्हें कैग पर भी भरोसा नहीं है। क्या वह पाकिस्तान में विश्वास रखते हैं? वह अनजाने में या जानबूझ कर राफेल के प्रतिद्विंद्वियों के हाथ की कठपुतली बने हुए हैं।
रविशंकर प्रसाद ने कहा, राहुल गांधी कितना राग अलापेंगे। किसकी बात सुनेंगे। वह एयरफोर्स की नहीं मानते, वह सुप्रीम कोर्ट की नहीं मानते, वह सीएजी को नहीं मानते, तो क्या राहुल को पाकिस्तान से सर्टिफिकेट चाहिए? राहुल जी पाक का सर्टिफिकेट आपको खुद लाना होगा। उन्होंने कहा कि वैसे भी इन दिनों पाक में राहुल गांधी और उनकी पार्टी के नेताओं की चर्चा खूब हो रही है। उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल बेबुनियाद और शर्मिंदगी भरा आरोप है। राहुल गांधी देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करना बंद करें।
इधर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस बारे में अपने ट्वीट में कहा, ये पीसी था? देखते-देखते पीसी गायब हो गया। 2019 में कांग्रेस गायब हो जायेगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भारत के इतिहास में सबसे छोटा प्रेस कांफ्रेंस करने का गिनीज या लिम्का बुक आॅफ रिकॉर्ड बनाने निकले हैं। पात्रा ने कहा कि नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों के विस्तार के सामने राहुल गांधी की संक्षिप्तता परस्पर विरोधी है।