नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को नागपुर में खेले गए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 रनों से हरा दिया। यह वनडे क्रिकेट में भारत की 500वीं जीत थी। यह मुकाम हासिल करने वाला भारत ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरा देश है। भारत ने अपना वनडे इंटरनैशनल मैच 20 अगस्त 1974 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था लेकिन अपनी पहली जीत उसे 1975 वर्ल्ड कप में ईस्ट अफ्रीका के खिलाफ मिली। भारत ने इस मैच में ईस्ट अफ्रीका को 10 विकेट से हराया था। भारतीय टीम ने अपना 100वां मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ मोहाली में जीता। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम को 221 के स्कोर पर रोक दिया। जवाब में भारत ने और कसी हुई गेंदबाजी की और साउथ अफ्रीकी टीम को 50 ओवरों में 9 विकेट पर 178 रन ही बनाने दिए। भारत ने यह मैच 43 रनों से जीता।