दुमका। सीएम रघुवर दास दो दिवसीय दौरे पर दुमका में हैं। संथाल परगना की तीन सीटों, राजमहल, दुमका और गोड्डा को लेकर सीएम जीत की रणनीति बनाने में जुटे हैं। दो दिनों में इन सीटों में पड़ने वाले 18 विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा होगी। पहले दिन शुक्रवार को राजमहल और दुमका के 12 विधानसभा क्षेत्रों का सीएम ने हाल जाना। बारी-बारी से हर विधानसभा क्षेत्र की कोर कमिटी के साथ बैठक की। बाद में विधायक, चुनाव प्रभारी, एससी- एसटी मोर्चा, प्रमंडलीय प्रभारी के साथ भी उन्होंने मीटिंग की। शनिवार को सीएम गोड्डा सीट के अंतर्गत छह विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा करेंगे।
Previous Articleविधायक ताला मरांडी ढूंढ़ रहे हैं नया आशियाना
Next Article ब्रिटिश सांसदों ने तीसरी बार खारिज की ब्रेग्जिट डील