एजेंसी
जम्मू। प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को बताया कि उसने वैश्विक स्तर पर प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन की जम्मू-कश्मीर में 13 संपत्तियों को जब्त किया है। सलाहुद्दीन पाकिस्तान में रहता है और वहीं से अपनी आतंकी गतिविधियों को संचालित करता है। इडी ने यह कार्रवाई सलाहुद्दीन के खिलाफ चल रही टेरर फंडिंग की जांच के सिलसिले में की है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने प्रीवेंशन आॅफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत बांदीपोरा के रहने वाले मोहम्मद शफी शाह और सूबे के छह लोगों से जुड़ी 1.22 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त करने का प्रोविजनल आॅर्डर जारी किया है। ये सभी कथित तौर पर आतंकी संगठन के लिए काम करते हैं। इडी ने बताया कि सलाहुद्दीन, शाह और दूसरों के खिलाफ अनलॉफुल ऐक्टिविटिज प्रिवेंशन एक्शन यानी गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कार्रवाई के तहत दाखिल चार्जशीट का संज्ञान लेते हुए उसने मनी लांड्रिंग का एक आपराधिक केस दर्ज किया है। इडी ने अपने बयान में कहा है, ‘हिजबुल मुजाहिदीन कश्मीर में सबसे ज्यादा सक्रिय आतंकी संगठन है, जो आतंकियों और जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए फंडिंग का जिम्मेदार है। इसका सरगना सैयद सलाहुद्दीन पाकिस्तान के रावलपिंडी में रहता है। वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआ िऔर वहां सक्रिय दूसरे संगठनों की शह पर जकार्त (जम्मू ऐंड कश्मीर अफेक्टीस रिलीफ ट्रस्ट) नाम के एक ट्रस्ट की आड़ में भारतीय सरजमीं पर आतंकवाद के लिए फंड देता है।’
इडी ने अपने बयान में बताया कि जांच में पता चला है कि ‘टेरर फंडों’ को भारत में हवाला और दूसरे चैनलों के जरिए भेजा जाता था। शाह कथित टेरर फंडिंग के एक मामले में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है।
हिजबुल सरगना सलाहुद्दीन की जम्मू-कश्मीर में 13 संपत्तियां जब्त
Previous Articleनाबालिग से दुष्कर्म मामले में दो गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज
Related Posts
Add A Comment