आजाद सिपाही संवाददाता
गोड्डा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को गोड्डा में गरजे। पुलवामा आतंकी हमला और एयर स्ट्राइक को लेकर विपक्ष पर प्रचंड प्रहार किया। साफ कहा कि एयर स्ट्राइक महागठबंधन के बूते की बात नहीं है। पुलवामा घटना के 48 घंटे के भीतर ही पीएम मोदी ने इसका जवाब दिया। साथ ही पुलवामा हमले में शहीद जवानों की तेरहवीं पर ही भारत ने उनकी शहादत का बदला लिया।
अभी तक सिर्फ इजरायल और अमेरिका ने ही अपने जवानों की मौत का बदला लिया है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वायु सेना ने पाकिस्तान के गढ़ में घुसकर उसके आतंकी ठिकानों और आतंकियों को मारकर दुनिया को बता दिया कि हमारे प्रधानमंत्री को हल्के में नहीं लें। पीएम अपने जवानों की शहादत पर चुप बैठने वालों में नहीं हैं। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि यह पार्टी सबूत मांगती है। कांग्रेस भारत के शूरवीर जवानों की वीरता पर सवाल उठा रही है। पीएम ने सेना को खुली छूट दे रखी है। आतंकवाद का जवाब अब उसी की भाषा में दिया जायेगा। ल्लपेज 16 भी देखें