रांची। राजधानी रांची समेत आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को अचानक मौसम ने करवट बदली। दोपहर तीन बजे ही शहर और आसपास के इलाकों में अंधेरा छा गया। इसके बाद तेज बारिश होने लगी। बारिश और अंधेरे की वजह से वाहन चालकों और राहगीरों का खासी दिक्कत हुई। अंधेरा इतना था कि बारिश के बीच गाड़ियों की लाइट जलाने के बाद भी कुछ नजर नहीं आ रहा था।

18 मार्च तक ऐसा ही रह सकता है मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 18 मार्च तक राज्य के कई हिस्सों में काले बादल छाये रहने की संभावना है। हल्की दर्जे की बारिश होने के भी आसार है। कई इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है। वहीं, कई जगहों पर ठनका गिरने की भी सूचना है। चाईबासा में ठनका गिरने से चार की मौत हो गयी है। राजधानी के कई इलाके में जोरदार बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version