मुंबई। कंगना रनौत ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म का ऐलान किया है। इस फिल्म में वो लीजेंड एक्ट्रेस और राजनेता जयललिता की भूमिका में नजर आयेंगी। अब इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए कंगना रनौत को फीस के तौर पर काफी मोटी रकम दी जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के लिए कंगना रनौत को 24 करोड़ रुपये की भारी भरकम दी जा रही है। कंगना हमेशा से ही बॉलीवुड में एक्ट्रेसेस को मिलने वाली फीस में होने वाले भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाती रहती हैं। उन्होंने कई बार फिल्म इंडस्ट्री में मौजूद इस मामले को उठाया है। अपनी फिल्मों के लिए अपने अनुसार फीस भी ली है।
कंगना ने इस फिल्म के लिए 24 करोड़ की फीस ली है। मीडिया रिपोर्ट्स पर अगर यकीन किया जाये, तो इस फीस के बाद कंगना इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन गयीं हैं। बता दें कि कंगना रनौत दिवंगत राजनेता और अभिनेत्री जयललिता का रोल आॅन स्क्रीन प्ले करने वाली हैं।
तमिलनाडु में जयललिता को ‘पुराची थलाईवी’ के नाम से भी जाना जाता रहा है। जिसका अर्थ होता है ‘क्रांतिकारी नेता’। इस फिल्म को दो भाषाओं तमिल और हिंदी में रिलीज किया जायेगा। ‘पुराची थलाइवी’ की तर्ज पर फिल्म के तमिल संस्करण को ‘थलाईवी’ नाम से रिलीज किया जायेगा। फिल्म के हिंदी संस्करण का नाम ‘जया’ रखा गया है। फिल्म का निर्देशन एएल विजय करेंगे। बता दें कि इस फिल्म की कहानी ‘बाहुबली’ और ‘मणिकार्णिका’ की कहानी लिख चुके लेखक केवी विजेंद्र प्रसाद ने लिखी है। हालांकि फिल्म को कब रिलीज किया जायेगा। इसे लेकर कोई जानकारी बाहर नहीं आई है।