धनबाद। एक ओर धनबाद कोयलांचल सहित पूरे झारखंड में राजनीति पारा अपने चरम पर है। नेताओं के दल-बदल का दौर जारी है। इसी बीच सोमवार को धनबाद का चर्चित घराना और धनबाद लोकसभा से हर हाल में चुनाव लड़ने का दावा करनेवाले सिंह मेंशन के छोटे युवराज मनीष सिंह उर्फ सिद्धार्थ गौतम और गिरिडीह के वर्तमान सांसद रवींद्र पांडेय की मुलाकात से पूरे कोयलांचल में चर्चाओंं का बाजार गर्म है। बताते चलें कि मनीष के बड़े भाई वर्तमान में झरिया से भाजपा के विधायक संजीव सिंह हैं।
भाजपा और आजसू के गठबंधन से गिरिडीह लोकसभा सीट आजसू के खाते में जाने के बाद वर्तमान सांसद रवींद्र पांडेय पार्टी से नाराज होकर गिरिडीह से ही चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं। ऐसे में दोनों नेताओं का चुनाव लड़ने की घोषणा और दोनों की मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारों में कयास लगाये जा रहे हैं। वहीं इस बाबत जब मनीष सिंह से आजाद सिपाही संवाददाता ने संपर्क किया, तो उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक औपचारिक मुलाकात थी। हालांकि मनीष ने मुलाकात के दौरान आगामी चुनाव पर भी चर्चा होने की बात कही। मनीष ने बताया कि वह चुनाव की तैयारी को लेकर जनता मजदूर संघ ( कुंती गुट) के केंद्रीय उपाध्यक्ष गोपाल मिश्रा के बाघमारा स्थित आवास पर थे। इसी दौरान सांसद रवींद्र पांडेय भी वहां पहुंचे।