मुंबई। अंबानी परिवार ने रविवार को बेटे आकाश और बहू श्लोका के स्वागत में जियो वर्ल्ड सेंटर में पोस्ट वेडिंग रिसेप्शन दिया। इसमें बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, उनकी बहू ऐश्वर्या राय, तमिल सुपरस्टार रजनीकांत और रेखा समेत कई सितारों ने शिरकत की। इसके अलावा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पत्नी अंजली के साथ नजर आये। बॉलीवुड की कई हस्तियां सेलिब्रेशन में शामिल हुईं। पार्टी में आकाश ने बैंगनी कुर्ता और श्लोका ने गोल्डन लंहगा पहना था।
आकाश और श्लोका की शादी 9 मार्च को ही बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में हुई थी। इसमें पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, उनकी पत्नी चेरी ब्लेयर, संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बान की मून और गूगल के सीइओ सुंदर पिचई समेत कई बड़े नाम शामिल हुए थे। इसके अलावा बॉलीवुड हस्तियों में आमिर खान, शाहरुख खान, जैकी श्रॉफ ने भी मौजूदगी दर्ज करायी थी।