नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैं भी चौकीदार अभियान की शुरुआत की है। पीएम ने शनिवार को एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने मैं भी चौकीदार अभियान के साथ लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भाजपा के अभियान की शुरुआत की है। पीएम ने अपने समर्थकों से अपील की है कि वे मैं भी चौकीदार का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि वह भ्रष्टाचार और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ाई में अकेले नहीं हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, आपका चौकीदार मजबूती से खड़ा है और देश की सेवा कर रहा है, लेकिन मैं अकेला नहीं हूं। भ्रष्टाचार, गंदगी, सामाजिक बुराई के खिलाफ लड़ने वाला हर व्यक्ति चौकीदार है।
कांग्रेस का पलटवार, राहुल ने कसा तंज : प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किये गये मैं भी चौकीदार अभियान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘ रक्षात्मक ट्वीट मिस्टर मोदी! आज आपको अपराधबोध हो रहा है।’ राहुल ने जो तस्वीर पोस्ट की है, उसमें पीएम मोदी के साथ अन्य कई लोग हैं। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने लिखा, ’10 लाख का सूट पहन ठाठ-बाट करने वाला, सरकारी खजाने से खुद के प्रचार पर 5200 करोड़ लुटाने वाला एक ही चौकीदार चोर है।’