नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में राफेल संबंधी फाइल गायब होने के अटॉर्नी जनरल के बयान के बाद आज पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस अध्यक्ष ने फाइल गायब होने पर तंज कसते हुए कहा कि इस सरकार में सब गायब हो रहा है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि फाइल से सीधे प्रधानमंत्री मोदी का भ्रष्टाचार जुड़ा है और इस पर कार्रवाई होनी चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। पाकिस्तान में कांग्रेस नेताओं के बयान प्रकाशित होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वहां के पोस्टर बॉय तो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।
‘इस सरकार में सब गायब हो रहा है’
राहुल गांधी ने फाइल गायब होने का संबंध पीएम मोदी से जोड़ते हुए आरोप लगाया, ‘एक नई लाइन निकली है- गायब हो गया, 2 करोड़ युवाओं का रोजगार गायब हो गया, किसानों का पैसा गायब हो गया, डोकलाम गायब हो गया। राफेल की जो फाइलें हैं गायब हो गईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 हजार करोड़ रुपये अपने मित्र अनिल अंबानी की जेब में डाला। फाइल में यह सब था और फाइल गायब हो गई।’