नयी दिल्ली। बीजेपी के नेता और अभिनेता परेश रावल ने ऐलान किया। कहा कि वह इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे। रावल ने यह जानकारी ट्वीट कर दी है। रावल गुजरात स्थित अहमदाबाद ईस्ट से सांसद हैं। बता दें बीजेपी अब तक तीन सूची जारी कर चुकी है। जिसमें 238 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान हुआ है।
रावल ने ट्वीट कर कहा- ‘मैं अपने मीडिया के दोस्तों से अनुरोध करता हूं कि मेरे नामांकन के बारे में कोई अटकल न लगायें। मैंने पार्टी को महीनों पहले बता दिया था कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा। हालांकि मैं बीजेपी का वफादार सदस्य और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थक रहूंगा।’
बता दें 17वीं लोकसभा के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा। इस चरण में 91 सीटों पर चुनाव होगा। दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को होगा। इस चरण में 13 राज्यों की 97 सीटों पर मतदान होगा। तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल को होगा। इस चरण में 14 राज्यों की 115 सीटों पर मतदान होगा।
चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा। इस चरण में 9 राज्यों की 71 सीटों पर मतदान होगा। पांचवें चरण का चुनाव 6 मई को होगा। इस चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर मतदान होगा। छठें चरण का मतदान 12 मई को होगा। इस चरण में 7 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान होगा। सातवें चरण का चुनाव 19 मई को होगा। इस चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान होगा।