चाइबासा। चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत राउरकेला आरपीएफ ने ट्रेन में चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। इस दौरान 2.23 करोड़ रुपये की बरामदगी भी की गयी है। साथ ही गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार भी किया गया है। गिरफ्तार गैंग के सदस्यों में एक रांची का रहने वाला है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार गैंग के सदस्य पूरे देश में घूमकर ट्रेनों में लूट की वारदात को अंजाम देते थे। गिरफ्तार आरोपी ट्रेन के लोकल बोगी में सफर करता था। ये इस दौरान एसी ट्रेन में सवार होने वाले यात्रियों और उनके सामान की रेकी करते थे। फिर मौका मिलते ही लूट की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से सेकंड एसी के 17 टिकट भी बरामद किये गये हैं। बरामद टिकट अलग-अलग ट्रेनों के हैं। आरोपी ट्रेन के टिकट फर्जी नाम और फर्जी मोबाइल नंबर से बुक कराते थे।

राउरकेला पोस्ट इंचार्ज एवं आरपीएफ टीम ने बताया कि 9 जनवरी को ट्रेन नंबर 2906 के अ1 बोगी से टो ट्राली बैग की चोरी की गयी थी। जिसमें सोने के गहने एवं 25 हजार रुपये कैश थे। इसकी एफआइआर जीआरपी अहमदाबाद में की गयी थी। इसके बाद तीन मार्च 2019 को ट्रेन नंबर 2906 से 3.14 करोड़ की चोरी की गयी थी। इसकी एफआइआर जीआरपी हावड़ा में दर्ज करायी गयी थी। इन दोनों मामलों को राउरकेला जीआरपी को ट्रांसफर किया था।

मामला ट्रांसफर होने के बाद राउरकेला पोस्ट इंचार्ज एवं आरपीएफ टीम द्वारा आरक्षण चार्ट और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर एक व्यक्ति को टारगेट किया। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज में पाये गये बैग एवं संदिग्ध की फोटो पीड़ित को भेजकर पहचान करायी गयी। पीड़ित ने अपने बैग और संदिग्ध की पहचान कर ली। इसके बाद से संदिग्ध पर नजर रखा गया।

दो साथियों के साथ राउरकेला स्टेशन पर दिखा संदिग्ध
आरपीएफ ने बताया कि संदिग्ध अपने दो साथियों के साथ 21 मार्च 2019 को राउरकेला स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर देखा गया। इस दौरान आरपीएफ के जवानों ने तीनों को धर दबोचा। इसने जब सख्ती से पूछताछ की गयी, तो उन्होंने ट्रेन में चोरी की बात कबूल ली। इस दौरान आरोपियों के पास से एक बैग भी मिला। बैग की तलाशी लेने के दौरान उसमें से दो करोड़ 23 लाख रुपये की बरामदगी की गयी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version