भारत की बात करें तो अब तक COVID-19 के 14 नए मामले सामने आए हैं, जहां कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की संख्या 151 पहुंच चुकी है। ऐसे में कोरोनावायरस का खौफ लोगों के दिलों में घर कर गया है। इस दौरान सरकार के साथ निजी कंपनियां और आम लोग भी इसके प्रभाव को रोकने के लिए ऐतिहात बरत रहे हैं। वही जमशेदपुर के प्रतिष्ठ व्यापारी और सुपर डायमंड के मालिक सुमित गुलाटी ने अपने ५० प्रतिशत कर्मचारीओ को छुट्टी दे दी है और कोरोना से बचने की जागरूकता के लिए मास्क का वितरण भी कराया। उनका कहना है की हमे सिर्फ कोरोना से डरना नहीं चाइये बल्कि सावधानी भी बरतनी चैहिये I
वे श्री मोदी जी द्वारा कराये गए २२ मार्च के जनता कर्फ्यू का भी समर्थन कर रहे है।
कर्मचारियों को छुट्टी और मास्क बाँट कर युवा व्यापारी ने मोदी का किया समर्थन
Previous Articleअब सस्ते में लॉन्च करेंगे प्रभावी पतंजलि सेनिटाइजर बाबा रामदेव, अपने रोजमर्रा के कई प्रोडक्ट भी किए सस्ते
Next Article कांग्रेस के लिए जरूरी था मध्यप्रदेश का सबक