सरकार ने दावा किया है कि जरूरी चीजों की कमी नहीं की जाएगा। इस बीच ई कॉमर्स कंपनी अमेजन ने दिल्ली में अपनी सेवाएं कुछ समय के लिये निलंबित कर दी हैं। घर के सामान से लेकर सब्जी-दूध तक उपलब्ध कराने वाली अमेजन दिल्ली की तालाबंदी में मजबूर हैं। कंपनी ने खाने-पीने, पैंट्री से जुड़ी सेवाओं को फिलहाल के लिये बंद कर रहा है। कंपनी की साइट पर सामान लेने के लिये ऑर्डर करने पर एक मैसेज सामने आ रहा है।
अमेजन के मुताबिक तालाबंदी के चलते कई जगह आने-जाने में दिक्कत आ रही है और ये आसामान्य परिस्थितियां हैं, जिसके चलते कुछ सेवाओं को रोकना पड़ रहा है। इसके अलावा कंपनी ने इस असुविधा के लिये खेद भी प्रकट किया है। अपने ग्राहकों को अमेजन दो तरह की सर्विस देता है। अमेजन प्राइम जो घरेलू उपयोग में आनेवाले सामान को उपलब्ध कराता है, वहीं दो घंटे में फल-सब्जी घर पर भेजने का दावा करने वाली अमेजन फ्रेश ने भी असमर्थता जताई है।
ऑन लाइन सामान उपलब्ध कराने वाली अमेजन कंपनी के हाथ खड़े करने से आवश्यक चीजों की आपूर्ति पर बड़ा असर पड़ेगा। क्योंकि फुटकर व थोक बाजार की दूकानें बंद हैं, ऐसे में ऑनलाइन सामान मंगाने वालों के लिये समस्याएं खड़ी हो सकती हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version