अमृतसर : पंजाब के अटारी स्थित भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के रास्ते भारत आए 43 लोगों को क्वारंटाइन फैसिलिटी सेंटर में भेज दिया गया है। इन सभी की कोरोना वायरस (Covid-19) की जांच की जाएगी। 43 में से 29 ऐसे हैं जो दुबई से लौटे हैं, जबकि 14 पाकिस्तान में पढ़ाई कर रहे हैं।
अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते देश लौटे 43 भारतीयों को अमृतसर की क्वारंटाइन फैसिलिटी में भेजा गया है। सिविल सर्जन परीजीत कौर जोहाल ने बताया, ‘इन 43 में से 29 दुबई से लौटे हैं, जबकि 14 पाकिस्तान में पढ़ाई कर रहे हैं। इन सभी की मेडिकल रिपोर्ट्स राज्य सरकार को भेज दी गई है।’
क्वारंटाइन फैसिलिटी के तहत बाहर से देश लौट रहे लोगों को कोरोना वायरस की जांच के लिए 14 दिनों के लिए अलग रखा जाता है। पंजाब में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के दो मामले सामने आ चुके हैं। चंडीगढ़ में ब्रिटेन से लौटी 23 साल की एक युवती को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।