कराची: पाकिस्तान में कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है और बड़ी संख्या में लोग इसकी जद में आ रहे हैं। चिंताजनक बात यह है कि कई बार इस बीमारी के लक्षण देर से नजर आते हैं और तब कई लोगों तक इन्फेक्शन फैल चुका होता है। इसी का खामियाजा कराची के 6 अधिकारियों को भुगतना पड़ा। इन अधिकारियों की सेल्फी सामने आई जिसमें ये एक कोरोना पॉजिटिव साथी के साथ सेल्फी ले रहे थे। सेल्फी के सामने आने के बाद इन सभी को सस्पेंड कर दिया गया।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खैरपुर जिले के डेप्युटी कमिश्नर ने 6 रेवेन्यू अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। ये सब अलग-अलग जगहों के थे और इन्होंने COVID19 के लिए पॉजिटिव पाए गए एक साथी के साथ सेल्फी ली थी। जानकारी के मुताबिक कोरोना पीड़ित शख्स हाल की में ईरान से लौटा था। रिपोर्ट में बताया गया है कि ये सभी अपने साथी से मिलने गए थे जो एक धार्मिक यात्रा से लौटकर आया था।