देश में कोरोना वायरस से अभी 250 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद हर तरफ हड़कपं मच गया है। इस महामारी से बचने के लिए केंद्र की मोदी और राज्य सरकारों द्वारा लगातार उचित और कड़े कदम उठाये जा रहे है।

कोरोना से संक्रमित लोगों को बुखार, गले में खराश होना, सूखी खांसी, मांसपेशियों में दर्द और सांस लेने में तकलीफ के अलावा कुछ अन्य तरह की दिक्कतें भी हो सकती हैं। डायरिया भी हो सकता है कोरोना से संक्रमित होने का लक्षण। जर्मनी के एक्सपर्ट्स ने जो नए लक्षण बताए हैं उसके मुताबिक कोरोना से संक्रमित लोगों में सूंघने और स्वाद लेने की क्षमता खराब हो जाती है। ये लक्षण 66 प्रतिशत मरीजों में दिखा. एक अन्य नए लक्षण में डायरिया भी हो सकता है। ये लक्षण कोरोना के 30 प्रतिशत मरीजों में दिखाई दिया है। इस तरह वायरस से संक्रमित ज्यादातर मरीजों में पहले बुखार होता है।

 

कोरोना वायरस से लड़ने में घनी आबादी भी एक बड़ा फैक्टर साबित होती है। इस हालात में भी कोरोना का खतरा बढ़ जाता है। भारत के लगभग हर शहर में एक इलाका ऐसा होता है जहां लोगों के घरों और लोगों के बीच की दूरी बेहद कम होती है। इस हालात में कोरोना वायरस के फैलने का खतरा और बढ़ जाता है। कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया पर जारी है, जिसमें भारत भी है। तेजी से फैल रही इस महामारी के रोकथाम के लिए अब तक कोई दवा ईजाद नहीं हो पाई है। इस संक्रमण से बचने के लिए लोग कई तरह की सावधानियां बरत रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version