बजरंग के इस सराहनीय कदम की ना सिर्फ हरियाणा सरकार ने तारीफ की है बल्कि केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने भी उनकी प्रशंसा की है। किरन रिजिजू ने ट्वीट कर कहा है, ‘एक प्रशंसनीय कार्य’। सोशल मीडिया पर आम लोग भी बजरंग पूनिया की खूब तारीफ कर रहे हैं।
भारत के टॉप पहलवानों में से एक बजरंग पूनिया ने कोरोना वायरस से लड़ रही हरियाणा सरकार की मदद का ऐलान किया है। दरअसल, एशियाई गोल्ड मेडलिस्ट बजरंग पूनिया ने हरियाणा सरकार को अपनी छह महीने की सैलरी देने का ऐलान किया है। बजरंग पूनिया इस राशि को हरियाणा कोरोना रिलिफ फंड में देंगे। आपको बता दें कि बजरंग पूनिया खेल जगत से जुड़े पहले ऐसे शख्स हैं, जिन्होंने इस तरह का ऐलान किया है।
सोमवार देर रात बजरंग पूनिया ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी खुद दी है। अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर करते हुए पूनिया ने लिखा है, ‘मैं बजरंग पूनिया अपने छः महीने का वेतन हरियाणा कैरोना रिलिफ फंड में सहयोग के लिए समर्पित करता हूँ। जय हिंद जय भारत।’
इसके अलावा बजरंग पूनिया ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए टोक्यो ओलंपिक को स्थगित किए जाने की मांग की है। बजरंग ने कहा है, ‘ओलंपिक से पहले हमें कोरोना वायरस से लड़ना होगा, यदि स्थिति में सुधार नहीं होता है और यह 2-3 महीने तक जारी रहता है तो ओलंपिक को स्थगित करना पूरी तरह से सही रहेगा।’ उन्होंने कहा, ‘यह सिर्फ भारत की समस्या नहीं है, यह एक वैश्विक मुद्दा है, जिससे पहले निपटने की जरूरत है।’